256 पंचायत सहित 303 जगह पर होगा जन्म मृत्यु निबंधन, 1 माह तक चलेगा विशेष अभियान

धनबाद । उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) श्री संदीप सिंह के निर्देश पर जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान को लेकर आज धनबाद नगर निगम के सभागार में निकाय स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बैठक में शत प्रतिशत जन्म व मृत्यु का निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने में आनेवाले कठिनाईयों को दूर करने को लेकर विचार विमर्श किया। इसके अलावे जन्म-मृत्यु का निबंधन वेबसाइट crsorgi.gov.in पर शत प्रतिशत ऑनलाइन करने, सभी जन्म-मृत्यु निबंधन इकाईयों को शत प्रतिशत कार्यरत करने और प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पंजीयन के कार्यान्वयन में उत्पन्न बाधा को दूर करने का निर्णय लिया गया।

एक माह तक चलने वाले अभियान के दौरान जन जागरूकता और लोगों को जन्म व मृत्यु के निबंधन के महत्व को समझाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही नगर निगम कर्मियों को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में उनकी भूमिका की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण जिन बच्चों का जन्म पंजीकरण नहीं हो सका है ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित करने व उनके जन्म स्वराज्य की औपचारिक पंजीकरण प्रणाली में नाम अंकित करना है। साथ ही साथ जन्म मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रियाओं से जनता एवं जन्म पंजीकरण से जुड़े अधिकारियों को प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

धनबाद में 256 पंचायत, 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल, धनबाद नगर निगम, नगर परिषद चिरकुंडा एवं शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एसएनएमएमसीएच को लेकर कुल 303 जगह पर जन्म एवं मृत्यु का निबंधन किया जा सकता है।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सहायक नगर आयुक्त सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) श्री प्रकाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनिस, श्रीमती कंचन भदोरिया, सांख्यिकी पदाधिकारी श्री परशुराम सिंह, श्री मुलिन मरांडी, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story