Republic Day 2025: 26 जनवरी पर बनाएं तिरंगे वाली ये पांच डिशेज, बच्चे तो बच्चे बड़े भी हो जाएंगे एकदम खुश

Republic Day 2025पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 26 जनवरी का यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. ऐसे में आप अपने रेगुलर फूड को भी देशभक्ति से जोड़ सकते हैं. ऐसे में हम आपको पांच ऐसी सिंपल और टेस्टी डिशेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर में ही बना सकती हैं और इन्हें टिफिन में भी दिया जा सकता है.

Republic Day 2025:ट्राईकलर पोहा

पोहा बेहद टेस्टी महाराष्ट्रियन डिश है, जो ब्रेकफास्ट में काफी पापुलर है. पोहा घर में ही बड़ी आसानी से तैयार किया जा सकता है और इसे ट्राईकलर वाला रूप भी दे सकते हैं. ऐसे में आपको हरे रंग के लिए पालक यूज करना होगा, जबकि सैफरन कलर कद्दू से आ जाएगा. इसके अलावा गाजर और शिमला मिर्च से भी ट्राईकलर वाला फील लिया जा सकता है.

Republic Day 2025

Republic Day 2025:ट्राईकलर ढोकला

गुजरात की जान कहा जाने वाला ढोकला भी ट्राईकलर में तैयार हो सकता है. यह भी नाश्ते में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. खास बात यह है कि ढोकला बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी पसंद होता है. इसे टिफिन में भी भेज सकते हैं. ढोकला में ट्राईकलर लाने के लिए केसर वॉटर और पालक प्यूरी इस्तेमाल की जा सकती है.

Republic Day 2025

Republic Day 2025:ट्राईकलर सैंडविच

सैंडविच न सिर्फ सबसे आसानी से बनने वाला ब्रेकफास्ट है, बल्कि टिफिन में भी इसे लेकर जा सकते हैं. ऐसे में सैंडविज को भी ट्राईकलर में तैयार किया जा सकता है. सफेद ब्रेड से बने सैंडविच को हरी चटनी और भुनी हुई गाजर की मदद से ट्राईकलर दे सकते हैं.

Republic Day 2025

Republic Day 2025:ट्राईकलर पुलाव

सर्दियों की गुनगुनी धूप में पुलाव खाना काफी लोग पसंद करते हैं. ऐसे में 26 जनवरी पर आप ट्राईकलर का पुलाव भी तैयार कर सकती हैं. ऐसे में आप हरे रंग के लिए हरी चटनी और केसरिया रंग के लिए टोमैटो प्यूरी यूज कर सकती हैं. यह डिश भी देशभक्ति दिखाने का बेस्ट तरीका साबित हो सकती है.

Republic Day 2025

Republic Day 2025:ट्राईकलर पास्ता

पास्ता एक ऐसा ऑप्शन है, जिसे टिफिन में ले जाना हर कोई पसंद करता है. सब्जियों और चीज़ से बनने वाली इस डिश में ब्रोकली, गाजर, चीज़ आदि का इस्तेमाल करके इसे ट्राईकलर दे सकते हैं. रिपब्लिक डे के मौके पर पास्ता वाला यह टिफिन अलग ही नजर आएगा.

सेल्फी की वजह से मारा गया 1 करोड़ इनामी नक्सली, पेपर पढ़कर शव लेने पहुंचा ससुर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close