रिजल्ट 2024: देश में NDA की एकतरफा बढ़त, रुझानों में 283 के करीब पहुंचा आंकड़ा, INDIA 184 पर अटका, नरेंद्र मोदी, पढ़िये, अमित शाह, राहुल गांधी सहित देश के दिग्गजों में कौन आगे-कौन पीछे
Result 2024: NDA’s one-sided lead in the country, trends figure nears 283, INDIA stuck at 184, Narendra Modi, read, who is ahead and behind among the country’s stalwarts including Amit Shah, Rahul Gandhi
जनादेश 2024: देश में शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 200 पार का आंकड़ा पा लिया है। वहीं इंडिया ब्लाक भी 100 का स्कोर पार कर चुका है। NDA गठबंधन- 269, INDIA गठबंधन- 145 सीटों पर रूझानों में आगे चल रहा है। गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 35 हजार वोटों से आगे. MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर सीट से पीछे चल रहे हैं.गया सीट से जीतनराम मांझी आगे हैं. मंडी में कंगना रनौत आगे हैं. जालंधर सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी आगे. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद आगे हैं. कुल 371 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 225 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 135 सीटों पर आगे है. पंजाब की लुधियाना सीट पर कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग आगे चल रहे हैं.
वाराणसी में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे हैं. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा में पहले रुझान में बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं. फतेहपुर में पोस्टल बैलेट में बीजेपी से साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं. सपा प्रत्यासी नरेश उत्तम पटेल पीछे. इस वक्त एनडीए की डबल सेंचुरी हो गई है. 201 सीट पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 113 सीटों पर आगे है. दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी आगे हैं.
गौतमबुद्ध नगर में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी के महेश शर्मा आगे. नागपुर में पोस्टल बैंलेट मतगणना में बीजेपी के नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, इंदौर, खजुराहो, गुना, रतलाम में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे है. राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा उमीदवार पुरषोत्तम रूपाला 16 हजार मतों से आगे. जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई आगे चल रहे हैं. ओडिशा की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. अमरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के भरत सूतरिया पहले राउंड के बाद आगे चल रहे हैं. तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर पिछड़ गए हैं.
बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर 23 वोटों से आगे हैं. रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है.