Result Live : NDA-INDIA में बढ़त को लेकर हो रहे हैं कन्फ्यूज, तो यहां देखें किसी पार्टी को कितनी मिली है बढ़त, हर पार्टी का अलग-अलग आंकड़ा..

Result Live: People are confused about the lead in NDA-INDIA, so see here how much lead any party has got, different figures for each party..

रांची। अबकी बार 400 पार के नारों को इस बार तगड़ा झटका लगा है। रूझानों में अब तक एनडीए 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी है। वहीं इंडिया गठबंधन बहुत ताकत के साथ आगे बढ़ी है। अब तक के आंकड़ों में एनडीए 293 और इंडिया गठबंधन 222 सीटों पर आगे है। इस चुनाव में अन्य का भी अलग रुतबा दिख रहा है। आईये अब हम आपको बताते हैं कि गठबंधन से अलग किस पार्टी को कितनी सीटों पर बढ़त मिली है।

भाजपा 240 सीटों पर आगे है, इसमें से एक सीट पर वो पहले ही जीत चुकी है। वहीं कांग्रेस ने अकेले 94 सीटों पर बढ़त बनायी है, अभी तक कांग्रेस एक भी सीट जीती नहीं है। समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर है। उसे 31 सीटों पर बढ़त है। तृणमूल कांग्रेस को 25 सीटों पर, डीएमके को 20 सीटों पर, जेडीयू को 13 सीटों पर, आप को 6 सीटों पर, आरजेडी को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।

एनडीए 293 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 222 सीटों पर आगे है. अन्य 32 सीटों पर आगे हैं. कुल 542 सीटों का रुझान आ गया है. वाराणसी में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. अब तक मोदी को 8607, कांग्रेस के अजय राय को 7143 वोट मिले हैं. छिंदवाड़ा में बीजेपी के विवेक बंटी साहू 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना 2100 वोटों से आगे हैं. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल आगे हैं.

उत्तरी चेन्नई में कलानिधि वीरासामी आगे चल रहे हैं. बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. सुप्रिया सुले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. लखनऊ में बीजेपी के राजनाथ सिंह 4571 वोट से आगे. हरियाणा में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. मोहनलाल सीट से कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं. काराकाट से पवन सिंह आगे हैं. हाजीपुर से चिराग पासवान आगे हैं.

सहारनपुर से इमरान मसूद 31 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. मेरठ में बीजेपी के अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी 9500 वोटों से पीछे हैं. अनंतनाग से महबूबा मुफ्ती 60 हजार वोटों से आगे हैं. नगीना में चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे. अमरावती से नवनीत राणा पीछे हैं. अमृतसर में कांग्रेस आगे है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story