अभी अभी दर्दनाक सड़क हादसा: प्रशासन और NHAI की विफलता से फिर गंभीर हादसा , NHAI है या मौत का चौराहा!

Just now a painful road accident: The failure of the administration and NHAI again took the lives of two young men, is this NHAI or the crossroads of death!

धनबाद: जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में जीटी रोड पर फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मालूम हो कि जिले के गोविंदपुर क्षेत्र से जीटी ( NH) रोड गुजरती है जहां न जाने कितनी अनगिनत मौत हो चुकी है उसके वावजूद प्रशासन सड़क हादसे की रोकने में विफल रहा है।

क्या है मामला

गोविंदपुर ऊपर बाजार चौराहे पर 2 मोटर साइकिल  सवार की दुर्घटना की खबर है।  मौत की अभी तक  आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।घटना इतनी वीभत्स थी कि जिसने भी देखा दिल दहल उठा। दोनों बाइक सवार के बारे विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार बाइक के साथ ट्रक के अंदर घुस गए।

मौत का चौराहा

झारखंड की अर्थव्यवस्था की पाइप लाइन माने जाने वालेस जीटी रोड के ऊपर बाजार चौराहा से लेकर रतनपुर चौक करीब 3 – 4 km का क्षेत्र व्यस्ततम  और घनी आबादी का क्षेत्र है। जहां पर अब तक अनगिनत हादसे हो चुके है और सैकड़ों की जान जा चुकी है।इसके वावजूद न तो प्रशासन कोई ठोस कारवाई कर रहा न ही इस हादसे की रोकने के लिए NHAI का कोई ठोस प्लान सामने आया है।

झारखंड से लेकर दिल्ली तक गूंज

गोविंदपुर का ट्रैफिक जाम देश भर में अपनी नई पहचान बना रहा है। झारखंड सरकार से लेकर लोकसभा तक इसकी आवाज सांसद  और विधायक उठा चुके हैं, उसके वावजूद सड़क हादसे और ट्रैफिक जाम का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।

ट्रैफिक लाइट सिर्फ खानापूर्ति

प्रशासन और NHAI के सहयोग से ट्रैफिक लाइट लगा कर खाना पूर्ति की गई है, जो कि ऊपर बाजार चौराहा पर काम नहीं करती। लगातार हो रहे हादसे के बीच प्रशासन द्वारा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी जिसे महज कुछ दिन में ही हटा लिया गया। ट्रैफिक लाइट और नियम के अनुसार कोई भी वाहन सवार  नहीं चलते जिसे देखने वाला कोई नहीं।

सर्विस लेन पर अवैध कब्जा

सर्विस लेन को ऑटो और फुटपाथ दुकानदार ने अवैध कब्जा कर लिया। हालत ऐसी बदतर है कि पैदल चलना संभव नहीं है। जिसपर प्रशासन और NHAI को कोई नजर नहीं है। हां खानापूर्ति करते हुए घंटे दो घंटे स्थानीय पुलिस की गाड़ी सायरन बजते हुए सड़क पर गुजरते देखी जा सकती है। NHAI के बनाए वैध कट को बंद कर दिया गया है।

गोविंदपुर देवघर मार्ग, गोविंदपुर सिंदरी मार्ग, गोविंदपुर साहेबगंज मार्ग, गोविंदपुर महुदा बोकारो मार्ग अपने आप में सबसे व्यस्ततम मार्ग है। इन सभी मार्ग से निकलने और जाने वालों के लिए एक ही रास्ता है जिससे भी सड़क पर दबाव काफी अधिक रहता है। बाजार का क्षेत्र होने के कारण ऐसे ही भीड़ आसपास के क्षेत्र से वहां रहती है। बहरहाल लगातार हो रहे हादसे से आसपास के लोग सहमे हुए है पर कोई सुनने वाला नहीं।

 

 

Related Articles