2 करोड़ की लूट : SBI के कैश वाहन में दिन दहाड़े 2 करोड़ की लूट से मचा हड़कंप… पिस्टल की नोंक पर दिया वारदात को अंजाम

किशनगंज । बिहार के किशनगंज से सटे बंगाल के चाकुलिया में एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ रूपये लूट की घटना हुई है। घटना बाद वैन चालक किशनगंज टाउन थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल बंगाल के क्षेत्र में होने के कारण किशनगंज पुलिस ने बंगाल पुलिस को सूचना दी। गाड़ी चालक और कर्मियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या में पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।

बंगाल के रामपुर चेक पोस्ट के समीप स्कार्पियो सवार नकाबपोश अपराधियों ने दिन के उजाले में बंदूक की नोक पर कैश वैन से 2 करोड़ तीन लाख रुपए लूट लिए। एनएच 27 पर एसआईएस के कैश वैन कर्मियों से मंगलवार को 2 करोड़ 3 लाख रुपये लूट की घटना घटी। पुलिस मामले को संदेहास्पद मानते हुए कैश वैन के कर्मी की संलिप्तता मान रही है. घटना के बाद एसआईएस कर्मी सदर थाना पहुंचकर वारदात की जानकारी दी।

चालक जमील और गनमैन गुलजार ने पुलिस को बताया कि बंगाल में रामपुर चौक से थोड़ी दूरी पर एक पेट्रोल पम्प के पास एनएच 27 पर स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गाड़ी रुकवायी और स्कार्पियो से बाहर निकल कर रिवाल्वर तान दी। चालक ने बताया कि स्कार्पियो में पांच बदमाश सवार थे। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कैश वैन के ताले को खुलवाया और वैन में रखे ट्रंक की कुंडी तोड़कर 2 करोड़ 3 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गये. घटना के बाद चालक और अन्य एसआईएस कर्मी सदर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

Related Articles