दिन दहाड़े लाखों की लूट : बैंक में कैश जमा कराने जा रहे एजेंट से हथियार की नोंक पर लाखों की लूट, विरोध करने पर किया लहुलूहान

मुजफ्फरपुर। कैश एजेंट से दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गयी। सदर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बंदूक की नोंक पर हुई वारदात से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक लूटेरों ने चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए गए। इस दौरान विरोध करने पर युवक के सिर पर वार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित कर्मचारी नारायण कुमार ने थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक घायल नारायण 3 वर्षों से रेडियंट कैश मैनेजमेंट का काम करते हैं। आज वो बकाया कलेक्शन लेकर बाइक से भगवानपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक के बट से उनका सिर फोड़ा और 4 लाख 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नारायण कुमार इंडस्लैंड फाइनेंस बैंक से 4 लाख 21 हजार रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था। इसी क्रम में 50 मीटर की दूरी पर 2 लोगों उससे मारपीट कर रुपये छीन लिए। मारपीट में घायल हुए नारायण कुमार को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बार उनके साथ कोई गनमैन भी साथ नहीं था. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

ब्रेकिंग: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे मुख्यमंत्री ! बैठक में प्लान हो रहा तैयार, चंपाई को संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कल्पना सोरेन को एडजस्ट....

Related Articles

close