Rohit Sharma Record : छक्के और फिफ्टी के साथ रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड की छड़ी, सचिन की भी बराबरी कर ली, देखिये क्या-क्या बने रिकार्ड्स

कोलंबो। Rohit Sharma Six : एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मैच रविवार को पूरा नहीं हो पाया। आज रिजर्व डे में मैच खेला जायेगा। हालांकि रविवार को भारतीय टीम पूरे लय में दिख रही थी। खासकर ओपनिंग पार्टनरशिप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल किया। दोनों ने अर्दशतकीय पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी। जब मैच खत्म हुआ तो भारत की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल मैदान में थें।

मैच में रोहित और गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रन बनाए. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. रोहित ने 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जमाई थी.

अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर रोहित ने कई सारे रिकॉर्ड बना डाले। साथ ही लीजेंड सचिन तेंदुलकर के भी एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित ने पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की बॉल पर छक्का जमाकर भी एक रिकॉर्ड बनाया है।

दरअसल, रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन आफरीदी के पहले ही ओवर में छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस तरह रोहित ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मैच में आफरीदी ने पहला ओवर किया, जिसकी शुरुआती 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बना था। मगर छठी बॉल पर रोहित ने शानदार छक्का जमाकर फैन्स को खुश कर दिया और यह रिकॉर्ड भी बना डाला।

इस साल वनडे में शुरुआती 10 ओवर में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
17* - रोहित शर्मा (11 पारी)
8 - मिचेल मार्श (4)
7 - क्विंटन डिकॉक (7)
6 - टेम्बा बावुमा (8) और ट्रेविस हैड (5)

रोहित ने ये रिकार्ड भी किये अपने नाम
रोहित शर्मा ने पचास की बदौलत वनडे एशिया कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा 6 फिफ्टी जमाई हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और कुमारा संगकारा हैं। तीनों ने 5-5 फिफ्टी जमाई हैं। सचिन ने श्रीलंका, जयसूर्या ने बांग्लादेश और संगकारा ने भारत के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

सचिन के रिकार्ड की रोहित ने की बराबरी
वनडे एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा के नाम है. उन्होंने 12 बार यह उपलब्धि हासिल की है. जबकि पूर्व श्रीलंकाई सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने 9-9 बार यह उपलब्धि हासिल की है. अब पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही रोहित शर्मा ने भी सचिन और जयसूर्या की बराबरी कर ली है. रोहित ने भी अब 9 बार वनडे एशिया कप में 50+ स्कोर बनाया है।

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
वनडे एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 25 मैच खेले हैं और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय भी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वनडे एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 28 मैच खेले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व श्रीलंकाई सनथ जयसूर्या और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 25-25 मैच खेले हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story