सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है Rohit Sharma का अजीबोगरीब प्रपोजल, फैन से पूछा- ‘विल यू मैरी मी?’

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले राष्ट्रीय टीम में वापसी की। रोहित शर्मा ने पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में शिरकत नहीं की थी और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी।
रोहित शर्मा दूसरे वनडे से पहले विशाखापट्टनम में भारतीय टीम के साथियों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात भी की। भारतीय कप्तान ने एक फैन से शानदार मजाक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, एक फैन एयरपोर्ट पर सेल्फी की रिकॉर्डिंग कर रहा था जहां पीछे रोहित शर्मा और उनके साथी नजर आ रहे थे। तब रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब का फूल दिया और कहा, ‘ये लो, आपके लिए।’ जब तक फैन रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा करता, उससे पहले भारतीय कप्तान ने पूछा, ‘क्या आप मुझसे शादी करोगे?’