Rozgar Mela : पीएम मोदी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, झारखंड में 790 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

झारखंड में रोजगार मेले के तहत 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. ग्रुप केंद्र, (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) रांची में रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को ग्रुप केंद्र रांची के उपमहानिरीक्षक डीएन लाल के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे. उनके द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में चयनित झारखंड के 559 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके साथ ही हजारीबाग के सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, मेरु में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 231 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थीं.

बता दें कि इस रोजगार मेले के तहत केंद्रीय मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों की भर्ती कर रहा है.

ये मेला देश के 45 जगहों पर आयोजित हुआ. झारखंड में ये समारोह राजधानी रांची के सीपीआरपीएफ कैंप में संपन्न हुआ. जिसमें अर्जुन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल थे.

चयनित अभ्यर्थी विभिन्न विभागों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी, सब- इंस्पेक्टर जनरल ड्यूटी और नॉन जेलरल ड्यूटी जैसे पदों पर सेवा देंगे. इस पहले कल पीएमओ ने कहा कि दिल्ली पुलिस समेत अन्य संगठनों को मजबूत करने से आंतकवाद जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार सृजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story