साहिबगंज में फिर दोहराया रुबिका हत्याकांड: जंगल में आंगनबाड़ी सेविका का 9 टुकड़ों में मिला शव, पुलिस कर रही है मामले की जांच

साहिबगंज में एक बार फिर रेबिका हत्याकांड जैसी घटना सामने आयी है. इस बार बोरियो के चटकी गांव के घने जंगल में लापता आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन का क्षत-विक्षत शव मिला है. पुलिस ने घने जंगल बुधवार को कई टुकड़ों में मानव अंग बरामद किया है. अंगों की पहचान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चंद्र हांसदा ने की है. उन्होंने बताया कि मानव शरीर का नौ अंग बरामद किये गये हैं, जिसमें सिर, सड़ा हुआ ब्रेन, निचला जबड़ा, फेफड़ा, पेट, लिवर, बाल एवं हाथ के हड्डी का टुकड़ा शामिल हैं।

पुलिस मृतक के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, मृतक की छोटी बहन रानी सोरेन ने बताया है कि मालोती 27 अप्रैल को लापता हुई थी. काफी खोजबीन के बाद मां सांझली टुडू ने 30 अप्रैल को थाने में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में दो मई को ग्रामीणों ने कुत्तों को मानव शरीर के कुछ अंगों को खाते देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आकर देर शाम गांव पहुंची. अंधेरा होने के कारण अंगों को ढूंढ़ने में असफल रही, लेकिन पुलिस को महिला का खून लगा हुआ कपड़ा मिल गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मृतका के पति तलु किस्कू और उसकी दूसरी पत्नी बाहा मुर्मू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story