IAS का शराब पीकर हंगामा : शर्ट का बटन खोल IAS ने मवालियों सा किया हंगामा, राज्य सरकार ने की छुट्टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब पीकर हंगामा करने वाले IAS को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको की दफ्तर में शराब के नशे में हंगामे करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए IAS को मंत्रालय अटैच कर दिया। नशे की हालत में दफ्तर पहुंचे IAS सुधाकर खलको ने इस कदर हंगामा और गाली गलौज शुरू किया, कि पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया।
हंगामा बढ़ता देख IAS के घर पर इसकी सूचना देनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें घर भेजा गया। मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है, जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने सुबह 9.30 बजे नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान दफ्तर में केवल कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे। जानकारों ने बताया कि श्री खलखो नशे की हालत में शर्ट का बटन, खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और गाली-गलौज जारी रही। सचिव श्री खलखो का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला।
जिसकी सूचना उनके घर में दी गई। तब उनके पिताजी उन्हें लेने पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि इस घटना से क्षुब्ध आयोग के अध्यक्ष टीपी शर्मा ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की और उन्हें तुरंत हटाने का आग्रह किया। सुधाकर खलखो अभी लोक आयोग में सचिव थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर संज्ञान लिया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें मंत्रालय में संयुक्त सचिव अटैच किया है। राज्य सरकार ने 2009 बैच के अनुराग पांडेय को लोक आयोग के सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया है।
दरअसल जून के महीने में आईएएस खलखो को लोक आयोग का सचिव बनाया गया था। इसके पहले वे ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा विकास एवं विपणन संघ जैसे विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे।