सत्तारूढ़ दल के सचेतक व कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने जनसमस्याओं से मंत्री और अधिकारी को कराया अवगत, लिखा पत्र

औरंगाबाद । कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल, बिहार विधानसभा के राजेश कुमार ने जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद को पत्र लिखते हुए कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत ग्राम पंचायत घेउरा ग्राम करकेटा, खैरा हरनाथ पासवान टोला एवं राहुल नगर सोरी इत्यादि दर्जनों गांव में अनुसूचित जाति के लोग घनी आबादी में निवास करते हैं, जिन्हें ग्राम करकेटा के बतरे नदी पर पुल नहीं होने से सालों भर आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! अतः मैं चाहूंगा कि ग्राम करकेटा के बतरे नदी पर पुल अथवा कलभट्ट / छलका का निर्माण जनहित में किसी मद की राशि से कराई जाए।

भूजल संकट पर विधायक ने लिया संज्ञान

कुटुंबा विधायक ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री को लिखा पत्र कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानसभा पटना, राजेश कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री के नाम से पत्र लिखते हुए कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुटुंबा, नवीनगर एवं देव प्रखंड के दक्षिणी इलाके के निवासियों जो पठारी एवं पहाड़ के तलहटी में वास कर रहे लोगों द्वारा मुझे बताया गया, कि इस वर्ष अल्प वृष्टि के कारण यहां का भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने से अधिकतर चापाकल बंद हो गये हैं!

जल समस्या के संबंध में विधायक ने लिखा पत्र

फलस्वरूप यहां के निवासियों के बीच ग्रीष्म ऋतु शुरू होने के पहले ही पेयजल की घोर संकट उत्पन्न हो गई है! कई पंचायतों के अनेकों वार्डों के बसावटों में अब तक हर घर नल - जल योजना के तहत नल - जल नहीं पहुंच पाया है! वहां नये चापाकल अथवा पुराने नलों की मरम्मत होना या नल - जल योजना के तहत नल लगाना अति आवश्यक है! अतः आग्रह है कि इलाके में सर्वेक्षण कराकर सभी खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती अथवा नल - जल योजना के तहत निर्माण कराने हेतु संबंधित विभाग को कार्रवायी करने की आदेश देने की कृपा की जाए!

रिपोर्ट प्रमोद कुमार सिंह

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story