मंडप से भाग-भागकर दुल्हन करती रही प्रेमी को फोन…”जानू कुछ मत करना, तुमको मेरी कसम”…उधर प्रेमी झूल गया फंदे पर… SI के बेटे की फंदे पर लटकी मिली लाश
हाजीपुर। अपनी “जानू” को रूपेश दूसरे का होते हुए देख नहीं सकता था…और फिर उसने वो कर लिया, जिसने मंडप पर दुल्हन के लिबास में बैठी प्रेमिका को भी बैचेन कर दिया। शादी के मंडप से प्रेमिका बार-बार उठकर अपने प्रेमी को फोन लगाती रही…जानू कुछ मत करना.. सब ठीक हो जायेगा…तुम्हारी जिंदगी में सब अच्छा होगा.. कहकर बहलाने की कोशिश करती रही, लेकिन “जानू” का डर आखिरकार सही साबित हुआ। जानू के वादे, कसमों को तोड़कर आखिरकार रूपेश फांसी पर झूल गया। उधर, महबूबा शादी के मंडप से भाग-भागकर फोन लगाती रही, लेकिन फोन उठना बंद हो गया।
रुपेश पटना में पदस्थ दारोगा का बेटा था। युवक के शव के पास ही बैग मिला है। जिसमें प्लास्टिक की रस्सी, मोबाइल चार्जर और एक छोटी कॉपी बरामद की गई। कॉपी में एक सुसाइड नोट है। नोट में युवक ने पहले मां और पापा को सॉरी बोलते हुए दोनों को प्रेमिका के पसंद नहीं होने की बात लिखी है।आगे उसने नोट में लिखा है कि उसकी यूपी की उस लड़की की शादी होने वाली है, उससे शादी नहीं होने पर मृतक ने किसी से भी शादी न करने की बात लिखी है। नोट के अंत में मां और पिता का मोबाइल नंबर लिखा है।
मामला हाजीपुर का है, जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक आवासीय होटल में गुरुवार के दिन युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 26 वर्षीय रूपेश राज के रूप में हुई। नगर थाना पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास स्थित शुक्ला आवासीय होटल के कर्मी द्वारा होटल के कमरा नंबर 207 में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। कटिहार के शिवपुरी बीएमपी 7 के रहने वाले अशोक झा का बेटा रुपेश गोंडा जाने के लिए निकला था।
फिर वो स्टेशन के करीब होटल को किराये पर लिया और वहीं रूक गया। गुरुवार की सुबह से हीं युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था, जिसके बाद शाम में होटल के कर्मी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खोला तो युवक की लाश फंदे पर लटकी थी। जिस वक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, उस दौरान भी मोबाइल पर लगातार फोन आ रहा था, जिस नंबर से कॉल आ रहा था, वो जानू के नाम से सेव था। बताया जाता है कि मृत युवक के प्रेमिका की शादी बुधवार को हो गई थी। इसी के बाद युवक ने पटना से हाजीपुर आकर आत्महत्या कर ली।