साधु ने पास की शिक्षक परीक्षा: टीचर्स ट्रेनिंग में पहुंचे, तो गेट पर ही गार्ड ने रोका, ज्वाइनिंग लेटर दिखाने पर भी नहीं हुआ यकीन….

पटना। बिहार में शिक्षकों की रिकार्ड भर्ती के दौरान कई अजब गजब मामले भी देखने को मिला। किसी ने जेल में रहते-रहते हुए BPSC शिक्षक भर्ती पास कर ली, तो कोई चाट-गुपचुप बेचते हुए शिक्षक बन गया। इधर एक अनूठा मामला सामने आया, जिसमें एक साधु ने शिक्षक की परीक्षा पास कर ली। अक्सर लोग पढ़ाई छोड़ने या किसी परीक्षा में सेलेक्ट ना होने के बाद इस रास्ते पर जाते हैं लेकिन इस बार एक साधु बाबा सरकारी शिक्षक बने हैं। बाबा बिहार के पुर्णिया जिले के रहने वाले हैं। उनका नाम नरेंद्र सिंह है।

संत नरेंद्र सिंह ने बताया कि जब वे बीपीएससी की परीक्षा देने गए थे तब भी उनके कपड़े देख लोग अचरज में थे। वहां भी उन्हें रोका गया था. जब एडमिड कार्ड उन्होंने दिखाया तब जाकर परीक्षा केंद्र में घुस पाए। सबने पूछा कि आप इस वस्त्र में क्यों आना पसंद किए, हमने कहा सेवा सेवा है. किसी भी क्षेत्र में रहे सेवा करते रहेंगे। नरेंद्र सिंह ने कहा कि वह जीवन ज्योति केंद्र पूर्णिया आश्रम में प्रवचन दिया करते थे. जब वह गेरुआ वस्त्र पहनकर अपना नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे तो सभी उन्हें देखकर चौंक गए. पहली बार शिक्षक का ऐसा रूप देख लोग हैरान थे। मुजफ्फरपुर के पताही टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में शिक्षक का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नरेंद्र सिंह अब विधालय में बच्चों को पढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में भी उन्हें रोका गया था, उनसे पूछा गया कि बाबा आप इधर क्या करने आए हैं? आप तो संन्यासी हैं। उन्होंने हंसकर जवाब दिया और कहा कि बच्चों की ट्रेनिंग करने आया हूं. जिसके बाद वहां मौजूद लोग भौचक रह गए. नरेंद्र सिंह ने कहा कि ‘संन्यासी तो बचपन से थे और जीवन भर रहेंगे’। संत से शिक्षक तक का सफर तय करने वाले नरेंद्र ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ ही अपने गुरु जी के सानिध्य में संगीत की शिक्षा ली है. उन्होंने आगे कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद कहीं सरकारी नौकरी नहीं मिली तो संत बनकर मंदिर में पूजा-पाठ करने में जुट गए. इसी बीच जानकारी मिली कि संगीत टीचर की बीपीएससी के माध्यम से बहाली निकली है. मैंने अप्लाई किया फिर परीक्षा में बैठे और पास भी कर गए. पढ़ाई का कोई अंत नहीं होता है. आगे भी पढ़ते रहेंगे।

ज्योति मौर्य केस: पति आलोक ने लिया यू-टर्न, पत्नी के खिलाफ दर्ज सभी शिकायतें लीं वापस

Related Articles

close