Saif Ali Khan attack : तीन चोटें आईं, 2 हाथ पर और 1 गर्दन के दाहिनी ओर, रीढ़ की हड्डी में नुकीली वस्तु थी, हेल्थ अपडेट जारी
Saif Ali Khan attack: मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर अपडेट दिया। कहा कि उन्हें तीन चोटें आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन के दाहिनी ओर और बड़ी (चोट) पीठ पर थी जो रीढ़ की हड्डी में थी।कोई तेज वस्तु अंदर घुसी हुई थी, जो बहुत गहराई तक चली गई थी। लेकिन इससे रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वह बहुत भाग्यशाली है। हमने लीक हो रहे रीढ़ की हड्डी के तरल पदार्थ और ड्यूरा की मरम्मत की। रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि सैफ अली खान की हालत में सुधार है। सैफ अली खान को आईसीयू से एक विशेष कमरे में लाया जा रहा है। आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें। चाकू के घावों की वजह से सैफ अली खान को आराम करने की जरूरत है, पीठ पर आए घाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें संक्रमण की आशंका है।
#WATCH | Saif Ali Khan attack case | Mumbai, Maharashtra: Saif Ali Khan's brother in Law Kunal Kemmu and son Ibrahim Ali Khan arrive at Lilavati Hospital pic.twitter.com/brDi34OtYu
— ANI (@ANI) January 17, 2025
चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।
सैफ का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से अस्पताल के एक विशेष कमरे में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, ”आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें। चाकू के घावों की वजह से उन्हें आराम की जरूरत है और पीठ पर आए घाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें संक्रमण की आशंका है।”