वेतन ब्रेकिंग : जून माह का वेतन इस बार मिलेगा पहले, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, जानिये क्या है वजह

पटना। जून का वेतन इस बार सरकारी कर्मचारियों को पहले मिलेगा। बिहार की नीतीश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बकरीद का त्योहार इसी महीने मनाया जायेगा, लिहाजा मुस्लिम वर्ग के लोगों को त्योहार मनाने में दिक्कत ना आये, इसलिए जून माह का वेतन इस बाद कल से ही वितरित कर दिया जायेगा।

यहां देखे आदेश कॉपी…

इस बाबत वित्त विभाग ने सभी ट्रेजरी को निर्देश जारी कर दियाहै। वित्त विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव, बिहार विधान सभा के सचिव, पटना हाईकोर्ट, सभी एडीशनल मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, ट्रेजरी ऑफिस और स्थानीय आयुक्त बिहार भवन को यह निर्देश जारी किया गया है।

कब मनाया जायेगा बकरीद का त्योहार
ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है. इस बार बकरीद की तारीख को लेकर लोग बड़े कन्फ्यूज है. कोई 28 जून तो कोई 29 जून को बकरीद का त्योहार बता रहा है. आइए जानते हैं कि भारत में यह त्योहार किस दिन मनाया जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर में 12 महीने होते हैं और इसका धुल्ल हिज इसका अंतिम महीना होता है. इस महीने की दसवीं तारीख को ईद उल अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जाता है, जो कि रमजान का महीना खत्म होने के 70 दिन बाद आता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल बकरीद का त्योहार गुरुवार, 29 जून को मनाया जाएगा.

Rakhi Vastu Tips : वास्तु के अनुसार सजाएं राखी की थाली, भाई- बहन किस दिशा में बैठकर बांधे रक्षासूत्र, कौन सा पढ़ें मंत्र, यहां जाने सबकुछ

Related Articles

close