सैलरी न्यूज : दुर्गापूजा के पहले कर्मचारियों को खुशखबरी, आज से मिलने अक्टूबर महीने की सैलरी, वित्त ने जारी किया आदेश

पटना। बिहार सरकार इन दिनों अपने कर्मचारियों पर खूब मेहरबान है। एक तरफ जहां प्रमोशन के आदेश जारी हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दुर्गापूजा में कर्मचारियों को एडवांस ही सैलरी मिल रही है। बिहार सरकार ने कर्मियों और पेंशन भोगियों को दशहरा का तोहफा देते हुए 18 अक्टूबर से वेतन भुगतान का आदेश दिया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा की वजह से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अक्टूबर, 2023 के वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता, 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों से आच्छादित है । आदेश के मुताबिक वैसे अराजपत्रित एवं राजपत्रित कर्मी जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है। संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस (माह मार्च का वेतन छोड़कर) वेतन का भुगतान अनुमान्य है।

सरकार के इस फैसले से तकरीबन 5 लाख कर्मियों को लाभ मिलेगा। यही नहीं तकरीबन 4 लाख से अधिक पेशनभोगियों को भी इसका फायदा होगा। ऐसा नहीं है कि सरकार ने यह फैसला पहली बार लिया है। इसके पहले भी पर्व-त्योहार के मौके पर इस तरह का आदेश जारी किया गया है।इस फैसले से शासकीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

VIDEO: बाइक पर घूम-घूमकर सड़क पर साबुन लगाकर नहाते रहे, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने दोनों लड़कों की उतार दी सारी हीरोपंथी

Related Articles

close