कोलकर्मियों का अगले महीने से बढ़ेगा वेतन, एरियर्स की राशि को लेकर नाखुश हैं कर्मी, जानिये क्या है वजह

धनबाद। कोयला कर्मियों को अगले माह से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। वेतन बढ़ने से तो कर्मचारी खुश है, लेकिन भत्ते का एरियर्स नहीं मिलने से कर्मचारी मायुस भी हैं। जानकारी के मुताबिक को कोल कर्मचारियों को मूल वेतन में बढ़ोतरी का एरियर भुगतान के रूप में तो मिलेगा, लेकिन भत्ता बढ़ोतरी का एरियर भुगतान नहीं दिया जाएगा। भत्ता बढ़ोतरी का लाभ कोयला कर्मियों को वेतन बढ़ोतरी के माह से मिलती है। कर्मियों को कहना है कि इससे काफी नुकसान कोयला कर्मियों को होगा। प्रबंधन को अपनी पुरानी नीति में बदलाव करना चाहिए।

कोल इंडिया ने इस मद में 2022-23 में अपने बजट में 8152.75 करोड़ रुपए का प्रावधान कर रखा था। जबकि इस बार कुल 9225 करोड़ की राशि रखी गयी है। कोल इंडिया प्रबंधन चाहती है कि अगस्त में एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाए।इससे पहले लिये गये फैसले के मुताबिक कोयला कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ अगले महीने जुलाई, 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा।

वेतन समझौता जुलाई, 2021 से लागू किया गया है, जो जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। 2.62 लाख कोयला कर्मचारियों को 23 माह का एरियर मिलना है। कोल इंडिया ने सभी कोयला कंपनियों को एरियर भुगतान को लेकर तैयारी करने के लिए कहा है।यूनियन चाहती है भुगतान एक मुश्त मिले, लेकिन प्रबंधन चाहती है दो या फिर तीन किश्त में इस राशि का भुगतान किया जाए। ऐसे में पांचों श्रम संगठनों के साथ आने वाले दिनों में होने वाली बैठक में एरियर भुगतान को लेकर चर्चा की जायेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story