झारखंड: कर्मचारियों का वेतन घटा, 50 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन घटा, अगले महीने से ये फैसला होगा लागू
Jharkhand: Salary of employees reduced, salary of more than 50 thousand officers and employees reduced, this decision will be implemented from next month

BSP Salary news : अधिकारी-कर्मचारियों से जुडी एक बड़ी खबर आयी है। सेल में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन घटा दिया गया है। एक अप्रैल 2025 से अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 0.7 प्रतिशत की कटौती कर दी गयी है। इस फैसले से बीएसपी बोकोरो के 50 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ा झटका लगेगा।
जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ता में कटौती के साथ ही कर्मचारियों का डीए 49.6 से घटकर 48.9 प्रतिशत हो जायेगा। आपको बता दें कि ब्यूरो बाजार के आधार पर सेल अपने कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने और घटाने का फैसला करता है।
आपको बता दें कि एक जनवरी 2025 को उनके अंतिम महंगाई भत्ता में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। इसके बाद उनका डीए 47.7 से बढ़कर 49.6 प्रतिशत पर आ गया था। महारत्न कंपनी सेल में कामगारों का अंतिम वेतन समझौता पांच के बजाए 10 साल की अवधि पर करने के साथ डीए को समायोजित कर दिया गया है।