झारखंड से दूर होगी बालू की किल्लत…कीमतों में भी आएगी कमी !

झारखंड में चल रही बालू की किल्लत अब जल्द ही दूर होने वाली है. झारखंड सरकार राज्य में हो रही बालू की किल्लत को दूर करने की तैयारी में लग गई है. झारखंड में धीरे-धीरे बालू घाटों के संचालन का मार्ग खुलता जा रहा है. जैसे-जैसे घाटों से उत्पादन शुरू होगा, प्रदेश में बालू की उपलब्धता भी बढ़ेगी.

झारखंड में बालू की उपलब्धता बढ़ने के साथ-साथ इसके कीमतों में भी कमी आएगी. स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) की बैठक में गुरुवार को लोहरदगा में चार, गढ़वा में दो और रांची में एक घाट के संचालन को स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक के बाद खनन की प्रक्रिया और कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

झारखंड में अब से 58 घाटों से बालू का व्यावसायिक खनन शुरू हो जाएगा.सभी बालू घाट झारखंड राज्य खनिज विकास प्राधिकार के तहत संचालित होंगे. स्वीकृत घाटों से संबंधित कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर खनन कार्य शुरू किया जाएगा.

 

ब्रेकिंग : अंकिता हत्या मामले में राज्य सरकार एक्शन में......ADG रैंक के अधिकारी करेंगे जांच.....CM हेमंत ने 10 लाख रूपये की सहायता राशि का किया ऐलान...

Related Articles

close