संजय कुमार मिश्रा होंगे झारखंड के नये चीफ जस्टिस… पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए भेजा गया नाम

रांची। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाइकोर्ट के जज रह चुके हैं. उत्तराखंड में एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवा दी है। आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐस में राजभवन में 20 दिसंबर को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा का शपथ ग्रहण हो सकता है।

  • वहीं एन कोटिश्वर सिंह को जम्मू कश्मीर का चीफ जस्टिस और के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
  • वहीं एक अन्य आदेश में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में छह सदस्यीय कॉलेजियम ने मंगलवार को राजस्थान और पटना उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति संजय करोल सहित पांच न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत में प्रोन्नत करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के नाम की भी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अनुशंसा की।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की गयी है। कोलेजियम की सिफारिशें अगर केंद्र द्वारा स्वीकार की जाती हैं, तो CJI सहित 34 की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 33 हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख और गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story