Sarkari Naukri: BPSC के इन पदों के लिए आज से कर सकते हैं अप्लाई, 44,900 रुपये से शुरू है सैलरी..
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों एक और अवसर दिया है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सुयोग्य अभ्यर्थी 09 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर लिंक उपलब्ध होग। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित है। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी अपने लॉग इन से 24 से 30 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई थी। इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल थी। वहीं आवेदन फॉर्म सुधार करने की सुविधा 3 से 9 मई तक उपलब्ध थी। जिसे बढ़ाकर अब आवेदन की अंतिम तिथि २३ सितंबर और त्रुटि सुधारने के लिए २४ से ३० सितंबर किया गया है।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के 40,506 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
पहले आवेदन करने वालों को दोबारा अप्लाई करने की जरूरत नहीं
वैसे अभ्यर्थी जो परीक्षा के लिए पहले आनलाइन आवेदन कर चुके हैं। उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर नहीं दिया जाएगा। इसकी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 18 दिसंबर को संभावित है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। सिलेबस तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है।परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रकाशित परीक्षा पाठ्यक्रम में संशोधन के कारण सक्षम प्राधिकार के आदेशानुसार सुयोग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है।
आवेदन प्रक्रिया
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
नीचे स्क्रॉल करें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखे।
जरूरी योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- इसके अलावा उम्मीदवारों को डीएलएड / बीटी / बीएड / बीएएड / बीएससीएड / बीएलएड में पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
- उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- अंतिम रूप से चयनित होने वाले 30,500 रूपये मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न
- दो भागों में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सामान्य अध्ययन – 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- डी.ईएल.एड – 75 अंकों के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।