OBC आरक्षण बचाओ मोर्चा बदलेगी झारखंड की दिशा.. कल धरना प्रदर्शन

डाल्टनगंज । ओबीसी आरक्षण बचाओ मोर्चा की ओर से आहुत 17 जनवरी 23 को मेदनीनगर समाहरणालय मे धरना प्रदर्शन की तैयारी पुरी कर ली गयी है। अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा (आजसू) के केन्द्रीय संयोजक सह ओबीसी मोर्चा के संरक्षक सतीश कुमार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को आवादी के अनुपात में आरक्षण व झारखण्ड में ट्रिपल टेस्ट कराकर ही सरकार को निकाय चुनाव कराने चाहिए।

मोर्चा के संयोजक अजीत मेहता ने कहा कि हमारी लडाई पलामू के राजनीतिक फिजां का रंग बदल देगी। हमारी एकजुटता पुरे झारखण्ड के ओबीसी समुदाय को दिशा देगी।
डा0 रवि पाल संयोजक ने कहा कि महाधरना में ओबीसी समुदाय के लोगों का जुटान से सरकार को परेशानी में डालेगी। मोर्य सेना के रिंकू मेहता ने कहा कि हमारी लडाई राज्य के राजनीतिक पटल पर लम्बी रेखा खिचेगी।
टाईगर रौशन मेहता ने कहा कि हमारी आवादी पलामू मे 63 प्रतिशत है फिर भी हम पिछड़ा है। हम अपने हक अधिकार को लेकर रहेंगे। लव मेहता ने कहा कि अभी तो हमारी आन्दोलन की शुरुआत है। आन्दोलन की श्रंखला बनाये जाएंगे।

जंगली महतो, धीरज शर्मा आदि लोगो ने कार्यक्रम की समीक्षा की। कार्यक्रम की शुरुआत अम्बेडकर पार्क से 11 बजे प्रदर्शन निकलेगी जो जिला परिषद कार्यालय के सामने पहुंच कर धरना में तब्दील हो जायेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS