शादी में भी घोटाला: बुजुर्ग, बच्चा, शादीशुदा, कुंवारा यहां तो सबकी करा दी शादी, घोटाले की पोल खुली तो अफसर से लेकर मंत्री तक सब रह गये हैरान

लखनऊ। यूपी को ऐसे ही थोड़े ना अजब है कहा जाता है… ये तो वाकई में गजब है। यूपी में शादी में घोटाला हो गया है। घोटाले का खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है। इधर अब जांच की बात कही जा रही है। दरअसल हुआ ये है कि यहां हर किसी की शादी करा दी गयी है। जो शादीशुदा था, उसकी भी शादी हो गई….. जो कुंवारा था, उसकी भी शादी हो गई… जो बाल बच्चेदार था, उसकी भी शादी हो गई… जो खुद बच्चा था, उसकी भी शादी हो गई… जो बूढ़ा था, उसकी भी शादी हो गई और तो और.. जिसका जन्म भी नहीं हुआ था, उसकी भी शादी हो गई।

ये कमाल का कारनामा शासकीय शादी योजना में हुई है। दरअसल पिछले साल 24 नवंबर 2022 को 3500 जोड़ों की शादी करायी गयी थी। यूपी श्रम विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत शादी होनी थी, जिसमें मजदूरों की बेटी को शादी के लिए 82-82 हजार रुपये मिलने थे। पैसे को लेकर दलालों और अधिकारियों ने हाथ मिला लिया और फर्जीवाड़े का धंधा शादी के नाम पर कर दिया।

जिसकी शादी नहीं हुई थी, उसकी तो छोड़िये बाल-बच्चेदारों की भी शादी कर दी। हद तो ये कि एक ही आदमी की कई-कई जगहों पर दुल्हा बनाकर बैठाकर शादियां रचा दी गयी। मजदूरों को 10-20 हजार रुपये मुफ्त में दिला देने का झांसा दिया. और बदले में कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने या अंगूठा लगाने के लिए राजी कर लिया। पैसों की लालच में मजदूरों ने हामी भर दी. इसके बाद दलालों ने उनका आधार कार्ड, फोटो और दूसरे दस्तावेजों के साथ बेटियों की शादी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर दिए और सरकारी अफसरों के साथ मिलीभगत करके ऐसे तमाम फर्जी फॉर्म को मंजूर भी करवा लिया।

रुपये हड़पने के लिए कई ऐसे जोडे शादी में बैठे, जो एक दूसरे को जानते तक नहीं थे, किसी ने अपनी बहू को ही दूसरी बार बेटी बना कर शादी में बिठा दिया, किसी ने शादीशुदा बेटी की दोबारा शादी करा दी, किसी ने सिर्फ चंद घंटों के लिए शादी की एक्टिंग की और फिर अपना रास्ता लिया। और कुछ तो मामले ऐसे रहे जिसमें वैसे लोगों की भी शादी हो गई, जो दुनिया में थे ही नहीं यानी सबकुछ कागजों पर ही हो गया। अब घोटाले सामने आने के बाद अफसरों के चेहरे पर हवाईयां उड़ी हुई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story