स्कूल ब्रेकिंग : 8वीं से 12वीं की परीक्षा अब एक ही टर्म में होगी...इस तरह से होगा मूल्यांकन, जानिये कब और कितने अंकों की होगी परीक्षा

रांची। स्कूली परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब कक्षा 8वीं से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षा एक ही टर्म में होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक दसवीं एवं 12वीं की एक टर्म की परीक्षा मार्च में हो सकती है। अन्य कक्षाओं की परीक्षा मार्च-अप्रैल में हो सकती है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के पदाधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। निर्णय के मुताबिक दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा OMR शीट एवं उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी। वहीं आठवीं, नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा सिर्फ OMR शीट पर ली जाएगी।

शिक्षा सचिव ने बताया कि दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जबकि इतने ही अंकों की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। इस परीक्षा में 40 अंकों के जहां वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं 40 अंकों में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे।

20 अंक का प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन भी किया जायेगा। आठवीं, नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 80 अंकों के सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे तथा 20 अंकों का प्रैक्टिकल होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक दूसरे जिलों से बुलाये जायेंगे। बता दें कि विभागीय मंत्री जगरनाथ महतो ने एक ही टर्म में परीक्षा लेने के निर्देश विभागीय सचिव को दिया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story