स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस पलटी, हादसे के वक्त 10 से ज्यादा बच्चे थे बस में मौजूद
बेतिया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हो गये। घटना के मनुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर के पास की है। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार में स्कूल बस ने साइड लेने की कोशिश कर रही थी। घटना के दौरान बस में 10 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में एक बच्चे को हल्की चोट आई है। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक घायल बच्चे का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है। उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक है।वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया स्थित आलोक भारती स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी।
इसी दौरान लक्ष्मीपुर के पास किसी वाहन से साइड लेने के दौरान अचानक सड़क से उतर कर नीचे झाड़ी में पलट गई। हालांकि, सूचना के बाद पहुंचे अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों को सुरक्षित घर लेकर चले गए हैं।