स्कूल बस के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़, 12 छात्र सहित कई शिक्षक घायल, रेमल ने मचाई तबाही, देखें video
school bus ke upar gira vishaalakaay ped, 12 chhaatr sahit kai shikshak ghaayal, remal ne machaee tabaahee, dekhen video
Cyclone news। चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से राज्य में काफी तबाही मची हुई है। लगातार हो रही भारी बरसात ने स्थिति को और विकट बना दिया है। तूफान और बरसात के चलते शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली में सेंट उर्सुला हाई स्कूल के सामने एक स्कूल बस के ऊपर एक विशालकाय यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से विद्यालय के 12 विद्यार्थी घायल हो गये, जिसमें एक विद्यार्थी को गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
सभी छात्र एडमिट
सभी घायलों को तेजपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल विद्यार्थी की पहचान नौवीं कक्षा के छात्र मनीष टप्पो के रूप में किया गया है। वहीं बरनीनी सैकिया, प्रतीति कश्यप और कई अन्य छात्रों के अलावा शिक्षकों के भी आंशिक रूप से घायल होने की जानकारी मिली है।
मालूम हो कि तूफान के चलते शिक्षा विभाग ने गुवाहाटी के काफी संख्या में विद्यालयों को बंद किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के मद्देनजर विद्यालय प्रबंधन ने सूचना जारी की है। तूफान को देखते हुए आज नगांव और मोरीगांव जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। वहीं, पड़ोसी राज्य मिजोरम में भी आज सभी विद्यालयों को बंद किये जाने की घोषणा की है।