School Close: ठंड का कहर जारी, इस जिले में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश
पटना: राजधानी में ठंड के कहर को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इससे पहले भीषण ठंड को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 7 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 14 जनवरी तक कक्षा 10वीं तक के सभी क्लास बंद रहेंगे।
पूर्णिया में भी 1 से 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
पूरे बिहार में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। जिसके चलते पूर्णिया में कक्षा 1 से 8 की कक्षाएं 10 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है। जिले में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव के परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के पठन-पाठन को 10 जनवरी तक के लि तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इस अवधि में सभी शिक्षक व शिक्षिका विद्यालय कार्यकाल में विद्यालय में उपस्थित रहकर विद्याल के लंबित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने डीएम के निर्देश पर पत्र जारी किया।
जानकारी के मुताबिक पटना में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। डीएम ने कहा है कि नर्सरी से दसवीं क्लास तक की सभी कक्षाएं बंद रहेगी, लेकिन इस दौरान मैट्रिक परीक्षा से संबंधित गतिविधियां जारी रहेगी। बता दें कि बिहार के स्कूलों में अभी मैट्रिक – जग प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं।