स्कूल बंद: स्कूलों को बंद करने का आदेश हुआ जारी, भीषण बारिश की आशंका के मद्देनजर आदेश हुआ जारी, पढ़िये आदेश में क्या लिखा है …

नई दिल्ली। बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने तबाही ला दी है। मौसम विभाग ने ऐसी ही बारिश अभी एक दो दिन तक और जारी रहने की बात कही है। इधर बारिश की वजह से कई राज्यों में स्कूल कालेज को बंद करने की घोषणा की गयी है। बारिश की वजह से कई राज्यी अलर्ट मोड पर हैं।

बारिश से तबाही के बीच फिलहाल स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। इनमें दिल्लीय, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी शामिल हैं। राज्योंं ने बारिश से स्थिति की गंभीरता को देखकर अलग-अलग जिलों में स्कू ल बंद करने के निर्देश पारित कर दिए हैं। जिले अपने यहां की स्थिति देखकर स्कूजल बंद कर रहे हैं।दिल्लीं के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल यानी सोमवार को राजधानी के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

इधर पहाड़ों पर बारिश से हालात और भी ज्यािदा खराब हैं। इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 11 जुलाई तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। इस बाबत सुक्खू सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। बीते 24 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है। कुल्लू जैसे जिलों में हालात काफी ज्या दा खराब हैं। सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट: सैंपल जांच अभियान की होगी शुरुआत

गाजियाबाद में 16 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
दिल्ली, गुरुग्राम के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने भी कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. गाजियाबाद जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा है कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी स्कूलों को इस निर्देश का पालन करना होगा. अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. इससे पहले कावंड़ यात्र के मद्देनजर डीएम ने जिले में 12 से 15 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।

मोहाली और पटियाला में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार से भारी बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने की मांग की है। , मोहाली और पटियाला प्रशासन ने सड़कों पर भारी जलभराव को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

नैनीताल में 13 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद रहेंगे. नैनीताल जिले में 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिले में भूस्खलन की वजह से 23 सड़कें बंद हैं, इसके अलावा जिले की नदियां भी उफान पर है।

Related Articles

close