झारखंड: वेलेंटाइन डे के दिन स्कूल, कालेज व दफ्तर रहेंगे बंद, जानिये किस वजह से लिया गया फैसला
Jharkhand News। झारखंड में 14 फरवरी को छुट्टी रहेगी। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे भी है। हालांकि राज्य सरकार ने 14 फरवरी को छुट्टी का फैसला वेलेंटाइन डे की वजह से नहीं लिया है, बल्कि ये छुट्टी सरकार ने शब-ए-बारात पर कल यानी 14 फरवरी को घोषित की है।
कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने 13 फरवरी, 2025 को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। कार्मिक विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि अधिसूचना संख्या-6776, दिनांक-14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व/अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।
बंगाल में रहेगी चार दिन की छुट्टी
पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को इस सप्ताह चार दिनों की लगातार छुट्टी मिलने जा रही है. शब-ए-बारात की तारीख में बदलाव होने के कारण राज्य सरकार ने छुट्टी के दिन में भी परिवर्तन किया है. पहले 14 फरवरी को शब-ए-बारात के लिए छुट्टी की घोषणा की गयी थी. अब 13 फरवरी को शब-ए-बारात है. इसलिए राज्य सरकार ने 13 फरवरी को अवकाश घोषित किया है. इस बाबत मंगलवार को राज्य वित्त विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गयी. साथ ही 14 फरवरी को पंचानन वर्मा जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गयी है. 15 एवं 16 फरवरी को क्रमश: शनिवार और रविवार है. इसका मतलब यह है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी.