School Holiday ब्रेकिंग : स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
स्कूल न्यूज : देश की राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छात्रहित को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने एक नया आदेश जारी करते हुए देश की राजधानी में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया है. केजरीवाल सरकार ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी किया है. दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर – जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया है.
यहां देखें आदेश
प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया है. दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वी और 12वी को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रहे हैं.
सरकार के निर्देशानुसार अब दिल्ली के सभी स्कूल शीतकालीन अवकाश के तहत 9 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक बंद रहेंगे। यह फैसला दिल्ली सरकार की ओर से राज्य में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर लिया गया है ताकि सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।
समय से पहले हुए शीतकालीन अवकाश दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक 10 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन क्लासेज चलाने का आदेश दिया था लेकिन उसके खत्म होने से पहले ही केजरीवाल सरकार ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।