School Holiday List- स्कूलों में 72 दिन छुट्टी : राज्य सरकार ने छुट्टी की लिस्ट की जारी, 72 दिन स्कूल रहेंगे बंद, जानिये कब-कब रहेगी छुट्टी, पूरी लिस्ट देखें
School Holiday List- 72 days holiday in schools: State government has released the holiday list, schools will remain closed for 72 days, know when the holidays will be, see the complete list.
School Holiday List: अगले साल स्कूलों में छुट्टी की भरमार रहने वाली है। दुर्गापूजा, दीपावली, छठ व दुर्गापूजा को लेकर प्रदेश के स्कूलों में 72 दिन की छुट्टियां रहेगी। बिहार में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सबसे ज्यादा 22 दिन की छुट्टी गरमी की रहेगी।
यहां देखें लिस्ट….
गरमी की छुट्टी 2 जून से शुरू होगी और 21 जून तक रहेगी। वहीं दीपावली, धनतेरस, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज व छठ पूजा मिलाकर 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वहीं शीतकालीन अवकाश में 7 दिन स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि जो 72 दिन स्कूल बंद रहेंगे, उसमें से 7 दिन रविवार की छुट्टियां भी पड़ रही है। ऐसे में 65 दिन की छुट्टी होगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश दिया गया है। जब भी स्कूलों में लंबी छुट्टी होगी, उस दौरान बच्चों को होमवर्क देना जरूरी होगी। ये होमवर्क गर्मी की छुट्टी के अलावे दीपावली व छठ की छुट्टियों के दौरान भी देनी होगी।
वहीं वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती जैसे दिनों में छुट्टियों के बावजूद स्कूल बच्चों को आना होगा, स्कूल में कार्यक्रम के बाद ही छुट्टी दी जायेगी। छुट्टी का जो कैलेंडर जारी किया गया है, उस अनुसार ही बिहार में सभी स्कूल बंद होंगे और संचालित होंगे।