स्कूल न्यूज: 27000 से ज्यादा प्राथमिक स्कूल होंगे बंद, शिक्षकों में मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने क्या बतायी है वजह, जानिये

School News: More than 27000 primary schools will be closed, teachers are in panic, know the reason given by the education department

Education News: शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर है। 27 हजार से ज्यादा प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश में करीब 27764 बेसिक स्कूल बंद करने की पूरी प्लानिंग कर ली है। विभाग उन स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है, जिनमें छात्रों की संख्या 50 से कम है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि यहां पढ़ रहे बच्चों को पास के नजदीकी स्कूलों में एडजस्ट किया जाएगा। डीजी ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया है। समीक्षा बैठक में इन स्कूलों के मर्जर की तैयारी के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कहा गया कि यूपी में 50 से कम छात्र वाले परिषदीय स्कूलों का दूसरों में विलय किया जा सकता है। इस बारे में 14 नवंबर तक बेसिक शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

जानकारी के मुताबिक डीजी ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि भारत सरकार द्वारा स्कूलों को पूरी तरह से व्यावहारिक बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

कम नामांकन वाले स्कूलों का नजदीकी स्कूलों के साथ विलय किया जाएगा। स्कूलों को निर्देश दिए गए कि 50 से कम छात्र वाले बेसिक स्कूलों के संबंध में आंकड़ों और प्राथमिकता के आधार पर तैयारी पूरी कर ली जाए।

अधिकारियों से कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखें कि किस स्कूल का किस नजदीकी स्कूल में विलय किया जा सकता है।साथ ही कहा गया कि ट्रांसपोर्ट, बच्चों की उपलब्धता, नहर, नाला, हाइवे आदि पर विचार कर फ्रेमवर्क तैयार करते हुए हर स्कूल के लिए एक पेज की टिप्पणी तैयार की जाए।

ऐसे सभी स्कूलों के बारे में जिले की एक बुकलेट भी तैयार की जाए। इस संबंध में सभी बीएसए के साथ 14 नवंबर को बैठक की जाएगी।

Related Articles

close