School Time Table : कल से बदलेगा स्कूलों का समय, जानें अब क्या होगी टाइमिंग

रांची : झारखंड में मॉनसून के दस्तक दिए करीब 10 दिन हो चुके हैं। तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। प्रचंड गर्मी पड़ने से स्कूलों का समय बदलने के साथ-साथ कुछ दिनों के लिए छुट्टी भी घोषित की गई है। तापमान में गिरावट आने से 1 जुलाई से बदलेगी ।

आदर्श दिनचर्या के अनुसार 1 जुलाई से अब स्कूल में कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी. इस दौरान प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 08.45 बजे विद्यालय प्रबंधन द्वारा लंबी घंटी लगायी जाएगी. प्रातःकालीन प्रार्थना सभा क्रियाकलाप का समय प्रातः 9 से 09.15 होगा. प्रार्थना सभा की कुल अवधि 15 मिनट की होगी. विभाग ने ऐसा राज्य में मॉनसून के दस्तक देने के बाद ही तय किया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story