School Timing Change : स्कूलों का बदला समय, आदेश जारी

स्कूल टाइमिंग न्यूज : ठंड को लेकर कक्षाओं के संचालन के समय में लगातार बदलाव किया जा रहा है. ठंड में कमी को देखते हुए जिलाधिकारी कपिल अशोक ने जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है. इसके बाद पटना के स्कूलों में कक्षाएं अब नये निर्देश के अनुसार ही लगेंगी।

इधर, ठंड के तेवर प्रदेश में कम जरूर हुए हैं लेकिन स्कूलों में बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. समस्तीपुर में फिर एकबार स्कूल में बच्चे बीमार पड़े हैं. तीन छात्राओं की सेहत अचानक बिगड़ गयी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.

पढ़ें आदेश

पटना के स्कूलों में कक्षाएं अब नये निर्देश के अनुसार ही लगेंगी. नये समय के अनुसार सुबह के आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक सभी कक्षाओं का संचालन करना है और 5 से 10 फरवरी तक यह प्रभावी रहेगा. स्कूलों का साथ जिला के आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों में भी आदेश लागू करने को कहा गया है. वहीं मिशन दक्ष और बोर्ड की परीक्षाओं के लिए चालये जा रहे विशेष क्लास पर यह लागू नहीं होगा.

जारी आदेश में लिखा गया है कि - जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः मैं, शीर्षत कपिल अशोक, भा०प्र०से०, जिला दण्डाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 08.00 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 05.00 बजे के पश्चात् पर प्रतिबंध लगाता हूँ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story