स्कूल का समय बदलेगा: अगले सप्ताह से बदलेगा स्कूल का समय, जानिये कितने बजे से कितने बजे तक स्कूलों का होगा संचालन, ये है वजह…

बड़ी खबर: रमजान के महीने में उर्दू स्कूल के टाइम टेबल को बदलने का राज्य सरकार ने फैसला किया है। बैंग्लुरू(कर्नाटक) शिक्षा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी उर्दू स्कूल में पढ़ाई के समय को कम किया गया है. छात्रों को सुबह 10 बजे के बजाय सुबह 8 बजे बुलाया जाएगा।

दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना पाक महीना होता है. शबाना महीने (इस्लामिक कैलेंडर का आठवां महीना) के आखिरी दिन चांद देखने बाद रमजान की सही तारीख का पता चलता है. इस साल अगर 11 मार्च को चांद नजर आता है तो 12 मार्च से पहला रोजा रखा जाएगा और 29 या 30 दिन रमजान चलेंगे।

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने रमजान के महीने के दौरान उर्दू स्कूलों के समय को समायोजित करने का आदेश जारी किया है. जारी निर्देश के अनुसार, रमजान के महीने में उर्दू स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 04.20 बजे के नियमित समय के बजाय सुबह 8 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक संचालित होंगे. रमजान महीने को ध्यान रखकर किया गया यह बदलाव सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में उर्दू प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों पर लागू होगा।

यह आदेश 10 अप्रैल 2024 (रामजान) तक जारी रहेगा. इसके अलावा, उर्दू शिक्षक संघ, राज्य भाषाई अल्पसंख्यक कल्याण विकास संघ, कर्नाटक राज्य मुस्लिम कर्मचारी संघ और विधायक रिजवान अरशद द्वारा प्रेरित शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार, अन्य स्कूलों में मुस्लिम छात्रों को क्लास खत्म होने से आधे घंटे पहले छोड़ने की अनुमति है।

CRPF का बर्खास्त जवान निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड .... नौकरानी के कहने पर डाला था रेलवेकर्मी के घर डाका.... पढ़िये चौकाने वाला खुलासा

Related Articles

close