स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवाती तूफान फेंगल 30 नवंबर तक करेगा जन-जीवन तहस-नहस, IMD ने भीषण बारिश का जारी किया अलर्ट
Schools-colleges closed, Cyclonic storm Fengal will devastate life till November 30, IMD issues alert of heavy rains
Cyclone Fengal Side Effect। चक्रवाती तूफान फेंगल आज कहर बरपायेगा। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। भीषण तूफान की चेतावनी देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 3 किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा। चक्रवाती तूफान के खतरे और भारी बारिश के कारण, पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी और निजी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों में आज 28 नवंबर, 2024 को अवकाश घोषित किया गया है।
स्कूल-कॉलेज बंद करने की जानकारी पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री अरुमुगम नमस्सिवयम ने दी। IMD ने चेतावनी दी है कि 12 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसके बाद यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और 30 नवंबर की सुबह के आसपास एक गहरे दबाव के रूप में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पास पहुंचेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि रायलसीमा में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि जबकि रायलसीमा में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं केरल और माहे, रायलसीमा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। इधर कोडिक्कराई क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के कारण स्थिति खराब हो गई है। लोगों के दैनिक जीवन पर गहरा असर पड़ा है।
खासकर मछुआरों और तटीय क्षेत्रों में रहने वालों पर. उन्हें इससे काफी नुकसान होने का अनुमान है. चक्रवात के खतरे को देखते हुए उन्हें समुद्र में न जाने का आदेश दे दिया गया है।