23 जनवरी तक स्कूल बंद: ठंड की वजह से आदेश हुआ जारी, पहली से लेकर 8वीं तक कक्षाएं बंद, 9वीं से 12वीं तक की क्लास….

Schools closed till 23 January: Order issued due to cold, classes from 1st to 8th closed, classes from 9th to 12th….

School Closed: इन दिनों ठंड की मार लगातार जारी है। मौसम विभाग ने भी संकेत दिये हैं कि ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। ठंड की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हो रहे हैं। लिहाजा स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। कड़ाके की ठंड के बीच पटना में DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

यहां देखें आदेश….

 

सिर्फ पटना ही नहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर दिख रहा है। गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने भी नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी।

मोतिहारी में भी DM सौरभ जोरवाल ने 22 और 23 जनवरी को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह की तरफ से कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए कक्षा आठ तक के स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close