स्कूल बंद, ट्रेनें कैंसिल: खबरदार! तहलका मचाने के लिए आ रहा है मिचौंग तूफान, अगले 24 घंटे में देने वाला है भयानक दस्तक, कई जगहों पर आंधी-तूफान
नयी दिल्ली। मिचौग तूफान का खतरा बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने इसे लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जहां स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनें भी कैंसिंल की गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र तीन दिसंबर को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और आंतरिक हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
दक्षिण के दो राज्यों, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे तमिलनाडु पर साइक्लोन मिचौंग (Michaung) का खतरा मंडरा रहा है। चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर सहित तमाम शहरों में बारिश से हालात बेहद खराब है। तूफान के खतरे के बीच स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
चेन्नई के अरक्कोणम शहर में एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. इसको देखते हुए मछुआरों को फिलहाल समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है। आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान को लेकर 17 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.पूर्व मध्य रेल के अलग अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली ट्रेन इसमे शामिल है.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान की वजह से रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।