स्कूल बंद: 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने दिया स्कूलों तुरंत बंद करने का आदेश, जानिये क्या है इसकी वजह
Schools closed: Schools will remain closed till November 23, the government has ordered to close the schools immediately, know the reason for this
School Closed: स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। सभी कक्षाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्लीस समेत कई शहरों के स्कूिल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लाकसेज चलाने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्लीन के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, हापुड़ समेत कई जगहों के स्कूिल बंद कर दिए गए हैं।
असल में इन शहरों में एयर क्वा लिटी इंडेक्सक (AQI) काफी खराब हो चुका है, जिसकी वजह से यह निर्णय लेना पड़ा। दरअसल CAQM (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने GRAP नियमों में संशोधन किया है.
अब GRAP की स्टेज 3 और 4 लागू होने पर स्कूलों की फिजिकल कक्षाएं बंद करना अनिवार्य हो गया है. पहले ऐसा करने या नहीं करने की शक्ति राज्य सरकार के पास होती थी।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तकर इतना बढ़ गया है कि यहां पर तत्काील प्रभाव से शनिवार को ही ग्रैप 4 लागू कर दिया गया। इसके बाद 10वीं और 12वीं तक को छोड़कर सारे स्कूकल बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद 10वीं और 12वीं तक के स्कूयलों को भी बंद कर दिया गया।
यही नहीं, दिल्लीण यूनिवर्सिटी ने भी खराब एक्यूलआई को देखते हुए फिजिकल क्लागसेज स्थेगित कर दी हैं और 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्ला,सेज कराने का निर्णय लिया है। अब यूनिवर्सिटी 25 नवंबर सोमवार को खुलेगी. इधर, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी 22 नवंबर तक फिजिकल क्लाससेज बंद रखने की घोषणा की है।
22 नवंबर तक यहां भी ऑनलाइन क्लाकसेज चलेंगी. जामिया मिलिया इस्लाामिया यूनिवर्सिटी भी 23 तारीख तक बंद रहेगी. इस तरह देखें तो दिल्लील के अधिकतर स्कूफल और कॉलेज 23 नवंबर तक बंद रखे गए हैं।
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्कूाल बंद कर दिए गए हैं. यहां भी ऑनलाइन क्लाेसेज कराए जाने के निर्देश हैं।
नोएडा प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम को ही इसकी घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि जिले के सभी स्कू्ल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्ला सेज चलेंगी. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार यह फैसला प्री-स्कूकल से लेकर 12वीं तक के लिए लागू होगा. यहां के सभी स्कूजल 23 नवंबर तक बंद रहेंगे।