हनीट्रैप में फंसा वैज्ञानिक : मिसाइल की जानकारी ले रही महिला जासूस, 5 महीने से चल रही थी Whatsapp चैट..इस तरह की होती थी बातें….

मुंबई। हनीट्रैप में फंसे DRDO के साइंटिस्ट ने पाकिस्तानी महिला जासूस को कुछ सीक्रेट जानकारी लीक की है। पिछले दिनों गिरफ्तार DRDO के साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर से लगातार ATS की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपी वैज्ञानि को पुलिस हिरासत पुणे की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को 15 मई तक के लिए बढ़ा दी।पाकिस्तान को सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है।

एटीएस का दावा है कि कुरुलकर को हनी ट्रैप में लेकर उससे कुछ संवेदनशील जानकारियां लीक करवाई गईं। जांच में यह भी पता चला कि वैज्ञानिक ने अपनी कुछ निजी तस्वीरें साझा करने के अलावा एक मिसाइल की फोटो और कुछ स्थानीय पता का विवरण भी साझा किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच सैकड़ों वीडियो और ऑडियो कॉल हुए हैं, लेकिन कुरुलकर को कभी भी धमकी नहीं दी गई, क्योंकि वह जानकारी साझा करता रहा और महिला उसे अपनी नग्न तस्वीरें भेजती रही।

कुरुलकर ने एटीएस को जो बताया उसके अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में उसे गलत नाम से संबोधित किया गया। इस पर कुरुलकर ने जवाबी वॉट्सऐप किया कि मैं वह नहीं, बल्कि प्रदीप कुरुलकर हूं। इसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप चैटिंग शुरू हो गई। कुरुलकर ने बताया कि वॉट्सऐप चैट करने वाली महिला खुद को लंदन में रहने वाली भारतीय बताया और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत व्यक्त की। इसके बाद उनसे संवेदनशील जानकारी लेकर पाकिस्तान को देने लगा. इसके लिए कुरुलकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे।

कुरुलकर के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी यूनिट में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि इसमें कौन-कौन शामिल है? एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि वो (कुरुलकर) इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कुरुलकर को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्रह्मोस मिसाइल सहित डीआरडीओ परियोजना से जुड़ी जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया गया। दोनों के बीच फरवरी 2023 तक चैट होती रही।

जांच में पता चला है कि कुरुलकर के साथ चैट करने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था, उसका पाकिस्तानी आइपी होने से खुफिया अधिकारयों ने डीआरडीओ को सतर्क किया और एटीएस को शिकायत करने से पहले उनकी सतर्कता टीम ने जांच की। इधर आरोपी वैज्ञानिक का कहना है कि उसे जानकारी नहीं थी कि वो जिस महिला से बात कर रहा है, वो पाकिस्तानी है। कुरुलकर ने बताया कि वह महिला के साथ जानकारी इसलिए साझा करता था, क्योंकि वह 59 साल की उम्र में अकेला महसूस कर रहा था। उसका मानना था कि महिला उनके काम में दिलचस्पी रखती थी और उनकी प्रशंसक थी।

फिलहाल एटीएस की जांच चल रही है, माना जा रहा है कि पूछताछ में कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं। इधर जांच टीम इस मुद्दे पर कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। डिवाइस की जांच रिपोर्ट के बाद जांच का दायरा और आगे बढ़ सकता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story