SDM Jyoti Maurya Case: भ्रष्टाचार मामले की जांच कमेटी ने SDM के पति को किया तलब, मांगे सबूत तो, आलोक ने मांगा 20 दिन का वक्त

लखनऊ। SDM ज्योति मोर्या पर लगे आरोपों की जांच चल रही है। लेकिन आरोप लगाने वाले ज्योति के पति आलोक अब त सबूत पेश नहीं कर पाये हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी डिप्टी कलेक्टर रैंक की अफसर ज्योति मोर्या की जांच कर रही कमेटी ने पति आलोक मोर्या को तलब किया था, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप के सबूत मांगने पर आलोक के पास कुछ भी नहीं था। कमेटी के सदस्यों ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बयान व साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए 20 दिन का समय मांगा।

जांच कमेटी ने आलोक से पूछा की SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जो आपने शिकायत की है उसका कोई सबूत आपके पास है क्या? दरअसल, आलोक ने पत्नी ज्योति पर लाखों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ दस्तावेज पेश किए थे. इसी पर जांच कमेटी ने हैंडराइटिंग का सबूत मांगते हुए पूछा कि दस्तावेजों पर जो साइन है क्या वो ज्योति के ही हैं?

आलोक ने भी अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से लिखित शिकायत की थी। इसी आधार पर शासन ने जांच की जिम्मेदारी प्रयागराज के कमिश्नर को सौंपी थी. अब इस मामले में कमिश्नर ने एक जांच कमेटी बनाकर SDM ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच को शुरू कर दिया है।

आलोक की शिकायत के आधार पर बीते दिन प्रयागराज कमिश्नर द्वारा बनाई गई जांच कमेटी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था. आलोक जांच कमेटी के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे थे। आलोक मौर्य जांच कमेटी के दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया के कैमरे के सामने बहुत कुछ बोलने से बचते नजर आए. आलोक ने बस इतना ही कहा कि मुझे 20 दिन का समय दिया गया है. अब मैं 20 दिन बाद जांच कमेटी के सामने आऊंगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story