SDM Jyoti Maurya : बेवफा SDM की कहानी से डरे पति ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई, बोला- क्या पता अफसर बनते ये भी ना दे दे धोखा
बक्सर। एक घटनाक्रम का समाज पर कितना प्रभाव पड़ता है, इसका नजारा बिहार के बक्सर में देखने को मिला। जहां, यूपी की बेवफा SDM के वायरल VIDEO को देखकर एक पति इतना डरा कि, उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा दी। दरअसल अफसर बनने के बाद बेवफा SDM ज्योति मोर्या की पति को मरवाने की साजिश और होमगार्ड के कमांडेंट के साथ इश्कबाजी की खबर सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रही है।
इस घटना के बाद कई वैसे पति जो अपनी पत्नी को अधिकारी बनाने का सपना लेकर पढ़ा रहेहैं, उनके अंदर संदेह भर गया है। हाल ही में खबर आई थी कि प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही कई महिलाओं को उनके पतियों के द्वारा घर बुला लिया गया है, अब ऐसा ही एक मामला बिहार से भी सामने आया है।
अब एक मामला बिहार के बक्सर का है, जहां एक पति ने प्रयागराज में रहकर प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना बुन रही और सिविल सेवा की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को एक झटके में वापस गांव बुला लिया है।
वहीं अब मजबूरन पत्नी थाने में पहुंची और पुलिस के समक्ष आवेदन देकर न्याय और पढ़ाई जारी रखने के लिये गुहार लगाई है. घटना बक्सर जिले के मुरार थाना का है. मामला थाने में पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने भी पति को समझाया कि हर पत्नी एक जैसी नहीं होती, लेकिन पति उसकी बात मानने को तैयार नहीं।
बताया जा रहा है कि मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी वर्ष 2010 में हुई थी. उसी वक्त से उनकी पत्नी को वो प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी करा रहे थे लेकिन पिछले दिनों ज्योति मौर्य नामक महिला के अधिकारी बनने के बाद उसके पति आलोक मौर्या की हालत देखकर उन्होंने सख्त कदम उठाया और पत्नी को वापस बुला लिया है। पत्नी भी बार-बार यह कर रही है कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पत्नी ने कोई गलत कदम उठा लिया तो देश की और पत्नी ऐसा ही करेगी।
हालांकि पति मानने को तैयार नहीं है। पति का कहना है मेरी भी शादी 2010 में हुई थी जिस तरह से आलोक मौर्या की हुई थी, ऐसे में मैं अब अपनी पत्नी को पढ़ाने और अधिकारी बनाने का रिस्क नहीं ले सकता हूं। फिलहाल पति समझने को तैयार नहीं है।