SDM ज्योति मोर्या ने हाईकोर्ट में लगायी याचिका, कोर्ट से की ये गुहार, पति ने लगाया है धोखा देने का आरोप

नयी दिल्ली। SDM ज्योति मोर्या ने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाईकोर्ट से ज्योति ने अपने प्रति सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद सभी सामग्री को फौरन हटाने की अपील की है। ज्योति मोर्या ने अपने वकील सत्यम सिंह के जरिये अर्जी दाखिल की है। याचिका में ज्योति ने कहा है कि यूट्यूब सहित कई जगह और कई प्लेटफार्म पर उनके खिलाफ भ्रामक अभियान चलाया जा रहा है. लोगों ने उसे टारगेट कर अश्लील गाने बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं।

ज्योति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए वीडिओ, मीम्स आदि हटाने का आदेश देने की गुहार लगाई है। वहीं यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म से फर्जी समाचार ऑडियो वीडियो और आपत्तिजनक खबरें हटाने का निर्देश देने का आग्रह कोर्ट से किया है।

ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य का जून में मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वो अपनी पत्नी पर चीटिंग का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि हम दोनों की शादी 2010 में हुई थी। पीसीएस अफसर (PCS) बनने के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी। आलोक ने ज्योति मौर्या पर होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था। 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम (SDM) के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हुआ था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story