SDM Jyoti Mourya : …अब एक पुलिसवाली भी नौकरी लगते ही तलाक देने पर तुली, पति ने जमीन बेच करायी पढ़ाई, नौकर भी बना, लेकिन नौकरी लगते ही…

प्रयागराज। जब से SDM ज्योति मौर्य के अवैध संबंध का मामला सामने आया है, तभी से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से नौकरी लगने के बाद पत्नियों के बेवफा हो जाने की खबरे आने लगी है। एक मामला यूपी के प्रयागराज का है, जहां पुलिसवाली बनते हे पत्नी ने अपने पति को दूर कर दिया। इस मामले को लेकर महिला सिपाही के पति रविंद्र कुमार ने बताया कि उसने पत्नी को जमीन बेचकर पढ़ाया लेकिन यूपी पुलिस में नौकरी लगते ही वो उससे दूरी बनाने लगी। रविंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी रेशमा यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। इधर कांस्टेबल की सांस ने कहा कि उसे बहू नहीं अपनी बेटी की तरह रखा था। लेकिन हमारी बहू रेशमा ने ऐसा किया, जो हम सोच भी नहीं सकते थे। बहू नौकरी लगने के बाद घर आने से मना कर रही है। वहीं सास ने ही मेजा थाने में बहू के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

रविंद्र कुमार का कहना है कि जमीन बेचकर हमने पत्नी को पढ़ाया. जब रेशमा की सरकारी नौकरी लगी तो वो उससे दूरी बनाने लगी। पत्नी के इस व्यवहार से रविंद्र बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से उनकी बूढी अम्मा का रो-रोकर बुरा हाल है. वो नौकरी लगने के बाद घर आने से मना कर रही है। जानकारी के मुताबिक मेजा के जरार गांव का रविंद्र कुमार की शादी मांडा के एक गांव में रेशमा के साथ हुई थी। रेशमा इस समय गाजीपुर जिले में बतौर महिला सिपाही के पद पर तैनात है।

रविंद्र का कहना है कि पत्नी को खेत बेचकर पढ़ाया लिखाया। सोचा था परिवार का सहारा बनेगी लेकिन मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस में नौकरी पाने के बाद तलाक देने पर आमादा है।
रेशमा की सास रजवंती देवी शनिवार को मेजा थाने पहुंचकर गुहार लगाई है। सास का कहना है कि बहू बेटे से नाराज होकर तलाक देना चाहती तो। जबकि बेटा रेशमा से दूर नहीं होना चाहता। बेटा दो दिन पहले बहू रेशमा से मिलने गाजीपुर उसके थाने पहुंचा है। उसका दिल घबरा रहा है कहीं बेटे के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए। बेटे का फोन बंद है।

वृद्ध महिला रजवंती की बात सुन थाने के उपनिरीक्षक ने महिला सिपाही से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि वह रविंद्र के साथ क्यों नहीं रहना चाहती। महिला सिपाही ने बात करने से साफ इंकार करते हुए तलाक की बात कहते हुए फोन काट दिया। पीड़ित पति ने बताया, "शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पत्नी ने पढ़ाई को लेकर हमसे से चर्चा की। गरीबी के कारण पत्नी की पढ़ाई कराने में असमर्थ था, तो हमने अपने हिस्से की जमीन बेंचकर पत्नी की पढ़ाई शुरू कराई।

जब पत्नी को पुलिस विभाग में सिपाही पद की नौकरी मिली, तो सभी परिवार वाले खुशी के मारे झूम उठे। जैसे ही पत्नी की पोस्टिंग गाजीपुर जिले में हुई तो पत्नी ने तलाक मांगना शुरू कर दिया। यह सुनकर हम लोगों के होश उड़ गए।" पति रविंद्र का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए सब कुछ किया। उसकी हर जरूरत पूरी की। पुलिस की तैयारी से पहले उसकी डाइट समेत पढ़ाई लिखाई संबंधित हर चीज का ध्यान रखा। किसी भी चीज में कोई परेशानी ना आए इसके लिए जमीन तक बेच दी। पीड़ित पति का आरोप है कि जैसे ही पत्नी का नाम यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर आया, उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story