शांति व्यवस्था बहाल होने तक SDO प्रेम कुमार तिवारी ने की दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती

धनबाद ।झरिया अंचल में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में दण्डाधिकारियों सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थिति सामान्य होने तक के लिए की है।

क्या है मामला

झरिया में शांति समिति की बैठक के दौरान गुरुवार को दो गुटों में झड़प हो गई. मामला को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. झरिया थाना परिसर में जैसे ही शांति समिति की बैठक शुरू हुई. वैसे ही थोड़ी देर बाद झरिया थाना के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान बैठक में भी तनाव का माहौल बन गया.

झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह जब थाना गेट के बाहर नारेबाजी कर रहे लोगों को पकड़ना चाहा तो अचानक कई घर के छतों से पत्थरों की बौछार शुरू हो गई. वही झरिया पुलिस ने इस दौरान कुछ युवकों को भी पकड़ थाना ले आई. इस दौरान झरिया थाना मोड़ समेत कई चौक चौराहों पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई. झरिया थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद लोगों से शांति कायम रखने की अपील की.

यह है घटना घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के दिन शरारती तत्वों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर कुछ अमलापाड़ा स्थित जामा मस्जिद के मुख्यद्वार पर खड़े होकर जमकर उत्पात मचाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विशेष धर्म के लोग काफी आक्रोश में थे. लोगों ने पुलिस से ऐसे असामाजिक तत्वों पर लिखित शिकायत दर्ज करा कर कठोर कारवाई की कर मांग की थी. जिसके बाद झरिया में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक रखी गई थी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story