मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए सीट हुई आवंटित..जानिए किस कॉलेज में किस वर्ग के लिए कितने सीट पर होगा एडमिशन
रांची मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने यूजी मेडिकल के नामांकन के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। विभाग ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और निजी मेडिकल कॉलेज के लिए अलग-अलग सीट आवंटित की है। इसके तहत एमबीबीएस, डेंटल और होम्योपैथिक के लिएअलग-अलग सीट मैट्रिक्स जारी की है। आपको बता दें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 430 सीट और निजी मेडिकल कॉलेज में 250 सीट आवंटित की गई है। डेंटल कॉलेज में 363 सीट आवंटित की गई है जिसमें रिम्स डेंटल कॉलेज की 63 सीटें भी सम्मिलित है।
एलोपैथी संवर्ग के अलावा गोड्डा होम्योपैथिक कॉलेज के लिए 63 सीटें आवंटित की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी सीट मैट्रिक्स की जानकारी जेसीईसीईबी को भेज दी है। अब यूजी मेडिकल कॉलेज में इसी सीट मैट्रिक्स के तहत नामांकन लिया जाएगा। सीट मैट्रिक्स के अनुसार राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटा से 355 सीटों पर नामांकन होगा।
किस वर्ग में कितने सीट आवंटित
सामान्य वर्ग में 144
ईडब्ल्यूएस में 35
एससी में 35
एसटी में 91
बीसी वन 29
बीसी टू में 21 सीटें आवंटित की गई है।
निजी मेडिकल कॉलेज की 250 सीटों पर 25-25 सीटें राज्य कोटा की होगी।
इसके अलावा डेंटल सीट पर 85 फीसदी पर स्टेट कोटा से और 15 फीसदी सीट पर ऑल इंडिया कोटा से नामांकन होगा। होम्योपैथिक कॉलेज में आवंटित सीट के 85 फीसदी पर स्टेट कोटा से और 15 फ़ीसदी पर ऑल इंडिया कोटा से नामांकन होगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसी सीट मैट्रिक्स के अनुसार जेसीईसीईबी को काउंसलिंग करने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें नीट परीक्षा के बाद नामांकन लेने वाले छात्र इस सीट मैट्रिक्स की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।