रविवार को खुला रहेगा सचिवालय, राजभवन में भी छुट्टी नहीं, कल कुछ बड़ा होने वाला है, जानिये अंदरखाने की क्या है प्लान

पटना। बिहार में सियासी बदलाव काफी तेजी से हो रहा है। राजनीतिक बदलाव की अटकलों के बीच बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द कर दी गई है यानि रविवार को सचिवालय खुला रहेगा। सचिवालय ऐसी जगह है जहां से ही सारी चीजें संचालित होती हैं। इसके अलावा राजभवन भी रविवार को खुला रहेगा। इससे साफ है कि रविवार का दिन बिहार के लिए 'सुपर संडे' साबित होने वाला है। खबर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत आरजेडी विधायक दल की बैठक राज्यपाल से मुलाकात कर नीतीश कुमार नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापसी पत्र देगी।

नीतीश कुमार सरकार से समर्थन के बाद वापसी के अल्पमत सरकार आने के बाद आरजेडी स्पीकर से मुलाकात कर ये मांग कर सकती है कि विधानसभा के फ्लोर पर नीतीश कुमार बहुमत सिद्ध करें। पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक हो रही है। वहीं चार बजे बीजेपी ने बैठक बुलाई है. इसके अलावा रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी। ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है। जेडीयू के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है। जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है।

इस बीच बिहार की सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे. अब सबकी नजरें नीतीश कुमार के अगले कदम पर टिकी हुई है। बता दें कि कल शाम बिहार में कुछ आला अधिकारियों के तबादलों सहित कुछ और फैक्टर्स का आकलन करने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू को बीजेपी की ओर से समर्थन पत्र दिया जाएगा. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आज रात तक नीतीश को बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा।

बीजेपी अपने विधायकों के साइन किए हुए पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी. कल राज्यपाल के सामने बीजेपी के सदन के नेता और पार्टी अध्यक्ष भी नीतीश के साथ रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि विधानसभा स्पीकर का पद पार्टी अपने पास रखेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story