नेताओं की सुरक्षा बढ़ी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को Z, तो नेता प्रतिपक्ष को मिली Y श्रेणी की सिक्युरिटी, इन नेताओं को भी मिली सुरक्षा

पटना। बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा अब बढ़ गयी है। बीजेपी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष सहित कई नेताओं का सुरक्षा घेरा अब कड़ा हो गया है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी सम्राट चौधरी को जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा तो नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को वाई (Y) कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया है। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा और दो नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है, जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले खतरा था।

बीजेपी MLC दिलीप जायसवाल और विधायक राजू सिंह शामिल हैं. दोनों नेताओं को एक्स (X) कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जिन-जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई थी, उन्हें तंग किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और महागठबंधन के नेताओं को इनसे डर लगता है. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह को X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। राजू सिंह पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट का आरोप है। इस मामले में फिलहाल वे जमानत पर हैं।

आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा को भी केंद्रीय सुरक्षा मिली हैं। केंद्र की ओर से चिराग पासवान को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और संतोष मांझी को Y+ की सुरक्षा दी गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story